उत्तरप्रदेश

कुछ दिन पहले गायब रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर क्षेत्र में गंग नहर से बरामद

मेरठ से गौरव की रिपोर्ट

किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र से तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हुए रिटायर्ड शिक्षक का शव रविवार को किठौर थाना क्षेत्र के साइफन चौकी के सामने से बरामद हो गया है।

जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र के एत्मादपुर गाव निवासी रिटायर्ड शिक्षक बचन सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह (85 वर्ष) शुक्रवार को लापता हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने किला परीक्षितगढ़ थाने में कराई थी साथ ही तभी से परिजनों द्वारा तलाश जारी थी। शुक्रवार शाम को ऊनकी जूतियां आसमाबाद नहर के पास मिलने से आशंका जताई जा रही थी कि वे नहर में गिर गए हैं।आज रविवार दोपहर को परिजनों द्वारा उनको साइफन चौकी के सामने उनका तैरता हुआ शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को निकाला गया। जिसकी सूचना किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुची। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले गए।

Related Articles

Back to top button