उत्तराखंड में हरेला पर्व
देहरादून से ए के मित्तल की रिपोर्ट
देहरादून 16 तारीख ,उत्तराखंड में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है ।समृद्धि का प्रतीक है। देहरादून में भी अलग-अलग जगहों को पर हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ऐसे ही देहरादून के गोविंदगढ़ इलाके में जनजागृति कल्याण समिति की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गोविंदगढ़ क्षेत्र के शांति विहार टीचर्स कॉलोनी विजय पार्क एक्सटेंशन आदि कई क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री अजय मित्तल ने बताया कि हमारे लिए जीवन में प्रकृति का बहुत बड़ा योगदान है ।हमें अपनी वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रकृति को संजोए रखना बहुत जरूरी है । इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है समिति के सचिव विकास बेलवाल ने कहा कि विकास के दौर में बहुत सारे वनों को काटा गया है ।लेकिन वन संरक्षण बहुत जरूरी है ताकि हमारी पृथ्वी हरी भरी बनी रह सकें ।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष विनोद कंबोज ,गौरव वर्मा विनोद चौहान , संजय शर्मा ,मोहित धीमान, विक्की सहगल ,आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।