उत्तरप्रदेश

ग्राम कैथोड़ा के प्रधान की सूझबूझ से एक हादसा होने से टला

मीरापुर 19 जुलाई मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर के नजदीक केथोड़ा गांव के प्रधान हाजी महबूब ने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने अचानक देखा कि रोड के साइड में एक पेड़ धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है किसी भी वक्त वह किसी भी गाड़ी के ऊपर या किसी व्यक्ति को गिर सकता था और उससे बड़ा हादसा हो सकता था प्रधान हाजी महबूब ने समझदारी से काम लिया उन्होंने वन विभाग के रेंजर मनोज को फोन किया।

मीरापुर थाने के एसआई जितेंद्र शर्मा को बुलाकर आने जाने वाले लोगों  का रास्ता रुकवाया ताकि उस पेड़ को कटवाया जा सके। उसके बाद फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों की मदद से उस पेड़ को हटवाया गया ।और रास्ता खोल दिया गया।

Related Articles

Back to top button